Women’s Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 में 6 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टूर्नामेंट के 10वें मैच में थाईलैंड महिला टीम ने पहली बार पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान (Pakistan) की यह तीन मैच में पहली हार है. तो वहीं थाईलैंड की टीम ने जीत के साथ ही अपना खाता खोल लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने थाइलैंड (Thailand) के सामने जीत के लिए 117 रनों का टारगेट रखा था. इस स्कोर को पूरा करने उत्तरी थाइलैंड की टीम ने 4 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नट्टकन चानतम की अर्धशतकीय पारी की वजह से थाईलैंड ने यह मैच चार विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane के घर गूंजी किलकारी, पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म

थाइलैंड की इस शानदार जीत की हीरो सलामी बैटर नत्थाकन चैंथम रहीं, उन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 61 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. चैंथम के अतिरिक्त थाइलैंड की कोई भी बैटर 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. नन्नापत कोंचरोएंकाई ने 13 तो कप्तान नरुमोल चायवाई ने 17 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट 

लास्ट ओवर में थाइलैंड को 10 रनों की दरकार थी और बॉल डायना बेग के हाथों में थी. पहली गेंद डायना ने वाइड डाली. दूसरी बॉल पर डायना फुलटॉस डालकर बड़ी गलती कर बैठी. थाइलैंड की बैटर रोसीनन ने इसका लाभ उठाया और चौका जड़ दिया. पाकिस्तान टीम यहां से पूरी तरह दबाव में आ गई थी. अगली तीन बॉल पर थाइलैंड ने चार रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IND v SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के साथ 116 ही रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए अमीन ने 56 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. अमीन ने अपनी इस पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 87.50 का रहा.