भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के घर से एक बड़ी खुशखबरी आई है. उन्हें एक बार फिर से पिता बनने का सुख मिला है. उनकी पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने बुधवार (5 अक्टूबर) को बेटे को जन्म दिया है. 5 अक्टूबर का दिन अजिंक्य रहाणे के लिए और भी खास इस वजह से भी होता है क्योंकि तीन वर्ष पहले इसी दिन यानि 5 अक्टूबर 2019 को उनकी बेटी का भी जन्म हुआ था.

अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को ट्वीट करते हुए बेटे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह राधिका और मैंने दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत किया. राधिका और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. हम आप सभी को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

लंबी दोस्ती के बाद अजिंक्य रहाणे और राधिका ने 26 सितंबर 2014 को शादी की थी. शादी के 5 वर्ष बाद 2019 में दोनों की एक बेटी हुई.अजिंक्य रहाणे पिछले वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. फिर इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के एक मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. लेकिन वर्ष 2022 में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: IND v SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर में हाल ही में अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उन्हें वहां से भी डॉप कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे अभी फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी की तलाश में हैं. वह अब सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें: ICC Player of the Month: अक्षर पटेल समेत 3 भारतीयों को मिली जगह, पाक के इस खिलाड़ी से है टक्कर

अजिंक्य रहाणे ने लिए 82 टेस्ट मैच खेले हैंऔर 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं। इनमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है.इसके अतिरिक्त वह 90 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेल चुके हैं.