IND v SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार (6 अक्टूबर) को 1:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुकाबला डे नाइट होने के कारण से दोनों टीमों के लिए उमस से निपटना चुनौती मुश्किल होगी.

यह भी पढ़ें: ICC Player of the Month: अक्षर पटेल समेत 3 भारतीयों को मिली जगह, पाक के इस खिलाड़ी से है टक्कर

टीम इंडिया इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल के बगैर उतरेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे. ओपनिंग में धवन के साथ शुभमन गिल के उतरने की संभावना है. तीन पर उप कप्तान श्रेयस अय्यर संजू सैमसन को नंबर चार पर उतारा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: AUS v WI 1st T20I: नंबर-1 गेंदबाज को इस बल्लेबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, देखें VIDEO

स्पिनर की बात करें तो कुलदीप यादव को शायद मौका मिल सकता है जबकि अन्य तेज गेंदबाजों में आवेश खान और मो. सिराज टीम में जगह बना सकते हैं. चाहर ने चोट से वापसी के बाद से ही मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी दावेदारी भी मजबूत है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.00 बजे होगा. दीपक चाहर पर सबसे अधिक नजरें रहेंगी.

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार यादव नंबर एक बनने से चूके, विराट ने रोहित को पछाड़ा

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्किया.ड्वेन प्रिटोरियस.