IND vs SA Lucknow Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 अक्टूबर) को खेल जाएगा.लखनऊ में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. बारिश होने की वजह से मैदान भी गीला है. ऐसे में टॉस में लगातार देरी हो रही है. यदि बारिश रुकती है तब भी मुकाबला कितने बजे शुरू हो पाएगा. इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

पहले बारिश की वजह से टॉस आधे घंटे की देरी की गयी थी. यह मुकाबला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसमें आधे घंटे की देरी हुई. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी हैं. बोर्ड ने ट्वीट के जरिए बताया कि बारिश की वजह से टॉस देरी होगा. अब टॉस 1.30 बजे होगा, जबकि मैच 2 बजे से शुरू होगा.’ 

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट