इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन और अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में निर्धारित टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच भारतीय टीम के पास अधिक इंटरनेशनल मैच नहीं हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल एक ऑडिशन की तरह है. भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर बारीक नजर बनाए हुए हैं. पिछले साल UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई थी, ऐसे में BCCI इस बार कड़े कदम उठाने को तैयार है. 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे बड़े दिग्गजों को शामिल नहीं किया गया था. भारतीय टीम ट्रॉफी की चाह में इस बार इस तरह का कड़ा फैसला कर सकती है. 

रोहित, विराट आईपीएल 2022 में अब तक फ्लॉप

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया प्रदर्शन इस बात को बल देता है. दोनों ही बेहद औसत प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 7 मैच में 19.83 की औसत और 123.95 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 19 की औसत और 129.54 की स्ट्राइक रेट 114 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन का है. 

यह भी पढ़ें: 27 पारी 0 फिफ्टी: रोहित-कोहली का शर्मसार करने वाला आंकड़ा देखकर झुक जाएंगी आपकी आंखें

राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में 

रोहित और विराट के विकल्प के रूप में दो खिलाड़ियों को देखें तो राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 की 6 पारियों में अब तक 51.25 की औसत और 173.72 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. 

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक तो अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजरते नजर आ रहे हैं. कार्तिक RCB के लिए फिनिशर की शानदार तरीके से निभा रहे हैं. वह यही भूमिका भारतीय टीम के लिए भी निभा सकते हैं. कार्तिक ने अब तक 7 मैच में 210.00 की औसत और 205.88 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जीरो पर OUT हुए विराट कोहली, लेकिन RCB को जिता दिया मैच

दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सीजन से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. सवाल खड़ा होता है कि अगर इस प्रदर्शन के बाद विराट और रोहित टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाते हैं तो त्रिपाठी और कार्तिक क्यों नहीं?

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: विरोट कोहली की फ्लॉप बल्लेबाजी, इस सीजन अब तक कितना चला बल्ला