रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2022 में अपनी लय को हासिल करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं. लखनऊ सुपर जाएट्ंस (LSG) के साथ मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पेसर दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने अपने शरीर से दूर शाट्स खेला और बैकवर्ड प्वाइंट पर दीपक हुडा ने उनका कैच लपक लिया.

विराट कोहली को यकीन नहीं हो रहा था कि वे आउट हो चुके हैं. कोहली के आउट होने के बाद पहले ओवर की समाप्ति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट पर सात रन था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: विरोट कोहली की फ्लॉप बल्लेबाजी, इस सीजन अब तक कितना चला बल्ला

LSG के खिलाफ कोहली ने क्या बड़ा किया 

विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल सके और फील्डिंग में भी उनका कोई खास योगदान नहीं रहा. बावजूद इसके उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. वो भूमिका क्या थी? दरअसल लखनऊ के कप्तान और इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को आउट करने में उनकी अहम भूमिका थी.

केएल राहुल 24 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हर्षल पटेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे लपका था. तब उनकी टीम आठ ओवरों में दो विकेट पर 64 रन बनाकर खेल रही थी.

हर्षल पटेल की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी, ऐसा लगा कि उसे खेलते वक्त केएल राहुल चूक गए. अंपायर ने इसे वाइड नहीं माना लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को रिव्यू के लिए तैयार किया. तो मैच देख रहे लोगों को बड़ा अचरज भी हुआ है कि ये रिव्यू बेकार ही जाएगा.

यह भी पढ़ेंः हैट्रिक लेने के बाद चतुर-चालक-चंचल चहल मैदान पर क्यों लेट गए, खुद बताई वजह

लेकिन रिव्यू के अल्ट्राएज से बता चला कि गेंद राहुल के बल्ले से टकराते हुए कार्तिक के पास गई थी. राहुल को यक़ीन नहीं हो रहा था लेकिन वे आउट हो चुके थे.

मैच के समाप्त होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में केविन पीटरसन ने दिनेश कार्तिक से पूछा कि आपको रिव्यू लेना है, ये कैसे पता चला था. इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा, “मुझे कुछ पता नहीं चला था. लेकिन मैंने देखा कि विराट कोहली काफ़ी आक्रामक अंदाज़ से दौड़ते हुए आ रहे हैं. तो मैंने रिव्यू के लिए कहा.”

लोकेश राहुल का विकेट एक तरह से इस मुक़ाबले का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. ज़ाहिर कार्तिक ने कोहली के अंदाज़ को नहीं देखा होता तो शायद वे रिव्यू के लिए नहीं जाते.

मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 181 रन बनाकर लखनऊ को 182 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन लखनऊ 18 रन से मैच हार गई. बैंगलोर की ओर से जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की गई. उन्होंने चार विकेट लिए. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट टेबल में 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट को बाहर बैठाकर T20 WC में ये प्लेइंग XI उतारे टीम इंडिया