विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बल्लेबाजी से काफी परेशान दिख रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेल रहे विराट कोहली लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. उन्होंने IPL 2022 में अब तक छह मैचों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं जिनमें उन्होंने महज 119 रन बनाए हैं. दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं लेकिन इस सीजन में उनका बल्ला कमाल नहीं दिखा पा रहा है. हालांकि, बल्लेबाजी अच्छी हो इसके लिए उन्होंने बेंगलोर की कप्तानी भी छोड़ दी. लेकिन इसके बाद भी उनका बल्ला अब शांत होता दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट को बाहर बैठाकर T20 WC में ये प्लेइंग XI उतारे टीम इंडिया

विराट कोहली ने जब टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा दिया था तो ये दलील दी थी कि वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करेंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः हैट्रिक लेने के बाद चतुर-चालक-चंचल चहल मैदान पर क्यों लेट गए, खुद बताई वजह

विराट कोहली ने केवल दो मैचों में थोड़ा बल्ला चला जिसमें उन्होंने 40 से अधिक रन बनाए हैं. इसमें पंजाब के खिलाफ उन्होंने 41 रन और मुंबई के खिलाफ 48 रन बनाए हैं. लेकिन बाकी मैचों में में उनका बल्ला बिलकुल शांत दिख रहा. वहीं, लखनऊ के खिलाफ मैच में तो वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

यह भी पढ़ेंः IPL का वो रिकॉर्ड, जो धोनी के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक ही छू पाए हैं

IPL 2022 में अब तक कितना चला विराट का बल्ला

पंजाब- 41 नाबाद, 29 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का

कोलकाता- 12 रन, 7 गेंद, 2 चौका

राजस्थान- 5 रन, 6 गेंद

मुंबई- 48 रन, 36 गेंद, 5 चौका

चेन्नई- 1 रन, 3 गेंद

दिल्ली- 12 रन, 14 गेंद, 1 चौका

लखनऊ- 0 रन, 1 गेंद

आपको बता दें, आईपीएल में विराट कोहली के नाम ऐसे रिकॉर्ड है जो टूट पाना नामुमकिन है. विराट ने IPL के एक सीजन में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर 229 रन की साझेदारी की थी. विराट कोहली ने IPL 2016 में 16 मैच खेलते हुए कुल 973 रन बनाए थे. वह हजार रन से महज 27 रन ही पीछे रह गए थे. IPL की शुरुआत से लेकर अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 800 रन भी नहीं बना पाया है.

यह भी पढ़ेंः IPL पर कोरोना का खतरा, पुणे नहीं अब यहां खेला जाएगा दिल्ली-पंजाब का मैच