इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर अगर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) चुनी जाती है तो मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बाहर बैठना पड़ेगा. यहां तक कि उन्हें एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में जगह नहीं मिलेगी. आइए देखते हैं आईपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कौन से खिलाड़ी बनाएंगे टीम इंडिया में जगह. 

यह भी पढ़ें: IPL का वो रिकॉर्ड, जो धोनी के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक ही छू पाए हैं

कौन होगा कप्तान?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में न होने पर सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इस टीम की कप्तानी किसके पास होगी. आईपीएल में कप्तानी कर रहे तीन कप्तान इस प्लेइंग XI का हिस्सा हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की, रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की और हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. अब तक के प्रदर्शन के आधार पर हमने हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है.

यह भी पढ़ें: शतक, 5 विकेट, हैट्रिक, 427 रन: मैच था या साउथ इंडिया की एक्शन मूवी

प्लेइंग-XI

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन और उमरान मलिक.

ये भी बना सकते हैं जगह 

इसके अलावा कुलदीप यादव, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, उमेश यादव, आवेश खान, राहुल चाहर, शिवम दुबे, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, संजू सैमसन.

क्यों मिली इन खिलाड़ियों को जगह

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. साथ ही वह कई सीजन से ऐसा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. पृथ्वी शॉ को इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन और शुरुआती ओवर में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए टीम में रखा गया है. इसी के चलते उन्होंने शिखर धवन और शुभमन के ऊपर जगह बनाई है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: सुनील नरेन अपने एतिहासिक मैच में बिना कोई गेंद खेले हो गए आउट

स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को खिलाना स्वाभाविक होता. लेकिन बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए रवींद्र जेडजा को कुलदीप पर तरजीह दी है. नटराजन, आवेश और उमेश इस सीजन शानदार रहे हैं. लेकिन बुमराह को उनकी काबिलियत के चलते उमेश से ऊपर टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उमरान मलिक को उनकी गति और एक्स फैक्टर के रूप में टीम में आवेश खान से ऊपर जगह मिली है. 

यह भी पढ़ेंः IPL शतक लगाने वाले केएल राहुल पर BCCI ने ठोका बड़ा जुर्माना