भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों आईपीएल 2022 में जमकर शानदार प्रदर्शन कर रहे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक  ने अपनी टीम के लिए हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ बढ़िया पारी खेलते हुए मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया, चहल की घातक गेंदबाजी

मैच के दौरान उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया और कार्तिक 34 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

कार्तिक ने RCB के लिए एक समय 92 रनों पर पांच अहम विकेट गिर जाने के बाद शाहबाज अहमद के साथ छठवें विकेट के लिए 97 रनों की बेशकीमती साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सुनील नरेन अपने एतिहासिक मैच में बिना कोई गेंद खेले हो गए आउट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की है. वह अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में 150 आउट करने वाले दूसरे नंबर के प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले 150 आउट करने की खास उपलब्धि धोनी ने हासिल की थी. आईपीएल में धोनी के नाम 164 खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुड न्यूज, कोविड नेगेटिव निकला ये धुरंधर

दिनेश कार्तिक का आईपीएल का यह सीजन बहुत ही शानदार तरीके से गुजर रहा है. RCB के लिए उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेलते हुए छह पारियों में 197.00 की एवरेज से 197 रन बनाए हैं. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 209.57 का रहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह अपने छह पारियों में महज एक बार आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में हुई बेइज्जती, तो इस देश पहुंचे चेतेश्वर पुजारा, जड़ा दोहरा शतक

अगर दिनेश कार्तिक के पूरे आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 219 मुकाबले खेलते हुए 198 पारियों में 26.9 की एवरेज से 4243 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक के नाम आईपीएल में 20 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 देखें