इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला. इनमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), हनुमा विहारी, इशांत शर्मा और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल से ठुकराए जाने के बाद हनुमा विहारी जहां ढाका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (County Championship) में ससेक्स (Sussex) के लिए रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 देखें

चेतेश्वर पुजारा ने इस सीजन में ससेक्स के लिए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास (4 या 5 दिवसीय) मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेली. पुजारा ने डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ दूसरी पारी में 387 गेंद में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए. पहली पारी में पुजारा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.    

डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 505 रन बनाए थे. इसके जवाब में ससेक्स की टीम महज 174 रन पर ऑलआउट हो गई थी और डर्बीशायर ने उसे फॉलो ऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन इस बार ससेक्स के लिए कप्तान टॉम हेंस ने 243 और चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 201 रन की शानदार पारियां खेलीं. ससेक्स ने 3 विकेट खोकर 513 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ.    

यह भी पढ़ें: GT v CSK: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी CSK, रोमांचक मुकाबले में जीती गुजरात

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठाए गए थे. उनकी जगह हनुमा विहारी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई गई थी. आईपीएल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. 

पुजारा, आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेले थे. उस दौरे की छह टेस्ट पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने भुवी, जहीर को भी पछाड़ा