Who is Harry Brook in Hindi: हैरी ब्रूक दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं. इसके अलावा वे मध्‍यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैरी ब्रूक (Who is Harry Brook) का जन्‍म 12 फरवरी 1999 को यॉर्कशायर में हुआ था.  हैरी ब्रूक को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अच्‍छा खासा अनुभव है. वे पीएसएल और बीबीएल में क्रिकेट खेलकर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. हैरी ब्रूक की खासियत ये है कि वो मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैं, लेकिन चतुराई से बाउंड्री निकालना उनकी खूबी हैं और गेंद अपने क्षेत्र पर मिलने पर लंबा छक्‍का जड़ देते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Family: विराट कोहली के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं

हैरी ब्रूक को कैसे मिली पहचान?

हैरी ब्रूक इंग्‍लैंड टीम की अंडर-19 टीम के कप्‍तान रह चुके हैं. उन्होंने टी20 ब्‍लास्‍ट 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी के बाद से उन्हें इंग्‍लैंड के भविष्‍य का क्रिकेटर माना जा रहा था. मिडिल ऑर्डर में खेलने के बावजूद ब्रूक ने 55 की औसत और 163 के स्‍ट्राइक रेट से ग्रुप चरण में अच्छे रन ठोके थे इसके अलावा यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए ब्रूक ने 2018 में अपना पहला फर्स्‍ट क्‍लास शतक जड़ा था उस समय उनकी टीम पहली पारी में केवल 50 रन पर ढेर हो गई थी और दूसरी पारी में ब्रूक ने ही पारी संभाली थी.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

बेन स्‍टोक्‍स भी हैरी ब्रूक से हुए प्रभावित

साल 2019 में रॉयल लंदन कप अभियान में यॉर्कशायर के लिए हैरी ब्रूक ने लिस्‍ट ए शतक जड़ा. उस समय से ही संकेत मिल रहे थे कि ब्रूक भविष्य में कुछ कमाल करेंगे. अगर बात करें बॉब विलिस ट्रॉफी कि तो उन्‍होंने 43 की औसत से रन ठोके थे. हालांकि, टी20 ब्‍लास्‍ट में नंबर-4 पर आकर हैरी ने शानदार प्रदर्शन किया और बेन स्‍टोक्‍स ने भी इस खिलाड़ी पर ध्‍यान देने को कहा था. हैरी ब्रूक हर तरह के शॉर्ट्स लगा सकते हैं और खासतौर पर उन्हें तेज गेंदबाजों का सामना करना पसंद हैं.

यह भी पढ़ें: बेटा क्रिकेटर तो बहू स्टार एंकर, जानें Roger Binny के परिवार के बारे में सबकुछ

हैरी ब्रूक ने अब तक 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 480 रन बनाएं. वहीं, उन्होंने 20 टी-20 मुकाबलों में अपना जलवा भिखेरा हैं. इस दौरान उन्होंने 372 रन ठोक डालें. इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक लाजवाब खिलाड़ी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले दिनों में हैरी ब्रूक क्या कमाल करके दिखाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैरी ब्रूक को 23 दिसंबर, 2022 को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा.