दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. दिनेश रामीदन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंन्स को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है. दिनेश रामीदन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था.

य़ह भी पढ़ेंः Ben Stocks लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास, अफ्रीका के साथ खेलेंग आखिरी मैच

दिनेश रामदीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ये खुशी की बात हैं कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. पिछले 14 साल मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा रहा है. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया. भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन मैं प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं.

View this post on Instagram

A post shared by 124NotOut Sports Agency (@124notout)

उन्होंने ये भी कहा, मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने, विभिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने और अभी भी इस बात की सराहना करने का मौका दिया कि मैं कहां से आया हूं.”

यह भी पढ़ेंः IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. 2013 से 2021 तक गुयाना अमेजन वॉरियर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद, उन्हें सीपीएल के आगामी संस्करण में किसी टीम ने नहीं चुना है.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत तीसरे स्थान पर हुआ काबिज

आपको बता दें, दिनेश रामदीन ने 74 इंटरनेशनल टेस्ट मैच, 139 इंटनरनेशनल वनडे और 71 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2005 में टेस्ट करियर की शुरूआत की थी और पहला मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं, वनडे करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ मैच खेलकर किया था. रामदीन साल 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे.

दिनेश रामदीन को आखिरी बार साल 2019 में दिसंबर के महीने में वेस्टइंडीज़ की T20 टीम में चुना गया था.