भारत के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का ऐलान 17 जुलाई को कर दिया गया है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 के अंतर से हार के बाद सीरीज के लिए पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की टीम में वापसी हुई है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को कप्तान बनाया है. पिछले दिनों भारतीय टीम (Team India) का भी ऐलान किया गया था.

विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को को आराम दिया गया है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है वहीं उप-कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे.

वनडे सीरीज के तीनों मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई को होगा. बाकी के दो मुकाबले 2 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

पिछले 15 में से 4 मुकाबलों में मिली है विंडीज को जीत

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का वर्ष 2022 में वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा है. वेस्टइंडीज की टीम ने अबतक 15 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है. इनमें से तीन मैच में जीत उसे नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी और एक मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था. हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम को वनडे क्रिकेट में लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उपकप्तान), जेसन होल्डर, अकील हौसेन, अल्जारी जोसेफ, शेमर ब्रूक, केसी क्रार्टी, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, जायडेन सील्स, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोते,

रिजर्व खिलाड़ी

रोमरियो शेफर्ड और हैडन वाल्श जूनियर