एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से करारी मात दी. इसी के साथ श्रीलंका छठी बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे के नाबाद 71 रन (45 गेंद) की बदौलत 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान 147 रन पर ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 23 रन से हार गई. आइए जानें टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज को. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup: 1984-2022 तक श्रीलंका ने जीती 6 ट्रॉफी, फाइनल में इन टीमों की लगाई ‘लंका’

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज- वानिंदु हसरंगा

वानिंदु हसरंगा ने फाइनल मुकाबले में 21 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेली. साथ ही एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को जीत से बहुत दूर कर दिया. पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो वानिंदु हसरंगा ने 18.89 की औसत से 9 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने 22.00 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन भी बनाए. 

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 15वां Asia Cup, देखें अब तक किस-किस टीम के सिर पर सजा ताज

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन- विराट कोहली 

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बैट से निकले. उन्होंने 6 मैच में 56.20 की औसत और 117.57 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए. उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के भी जड़े. हालांकि, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़े इससे बेहतर हैं. उन्होंने 5 मैच में 92.00 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए. उन्होंने 11 छक्के और 20 चौके भी जड़े. इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है.   

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Final: भारतीय फैंस के साथ बदसलूकी, नहीं देखने दिया फाइनल मुकाबला!

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट- भुवनेश्वर कुमार 

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भारत के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए हैं. भुवनेश्वर ने 5 मैच में 10.45 की औसत से 11 विकेट झटके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 4 ओवर में महज 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. एशिया कप 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर वानिंदु हसरंगा हैं.