एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया खराब प्रदर्शन के चलते सुपर 4 स्टेज से बाहर हो गई थी. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको भी झटका लग सकता है. बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस के साथ बुरे बर्ताव का एक वीडियो सामने आया है, जहां भारतीय जर्सी पहने हुए लोगों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: World Wrestling Championship: भारतीय दल की बेहद खराब शुरुआत, पहले ही दौर में 4 पहलवान हारे

भारतीय क्रिकेट की फैन आर्मी ‘द भारत आर्मी’ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दुबई स्टेडियम के बाहर का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में भारतीय फैंस बता रहे हैं कि हम दुबई क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े हैं, हम भारतीय जर्सी पहने हुए थे इसलिए हमें अंदर नहीं घुसने दिया. क्या ऐसा था कि श्रीलंका-पाकिस्तान के फैंस को भी एंट्री देनी थी?

यह भी पढ़ें: कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कैप्टन? ये 2 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

वहीं, एक फैन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिस वाले हमें धक्के मारकर निकाल रहे हैं, बोल रहे हैं इंडिया आउट. हमें कहा गया कि अगर आपको अंदर आना है तो श्रीलंका या पाकिस्तान की जर्सी पहन कर आओ. जिस पर वीडियो में मौजूद फैन ने कहा कि हम कोई और जर्सी क्यों पहनें.

भारत आर्मी ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत आईसीसी और एशिया क्रिकेट काउंसिल से भी की और इस मामले में कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. भारतीय फैंस के साथ इस तरह के बर्ताव किए जाने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा है और इसकी कड़ी आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की तरह ये 5 क्रिकेटर भी भारतीय क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, 5वां नाम सुनकर लगेगा झटका!

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, द भारत आर्मी टीम इंडिया का फेमस फैन क्लब है, जो विदेश में होने वाले टीम इंडिया के हर मुकाबले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये फैन क्लब काफी लोकप्रिय है.