दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई. श्रीलंका ने लाजवाब खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराया और छठी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 147 रन ही बना पाया और मुकाबला हार गया. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 1984 से लेकर 2022 तक हुए एशिया कप टूर्नामेंट में किस-किस टीम के सर पर ताज सजा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान को रौंदकर श्रीलंका ने किया ट्रॉफी पर कब्जा, 23 रन से जीता मुकाबला

एशिया कप 1984

एशिया कप 1984 की ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीती थी. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ी थी. भारत को विजेता इसलिए घोषित किया गया क्योंकि भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर था और उसने अपने दोनों मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट हासिल किए थे.

एशिया कप 1986

श्रीलंका ने एशिया कप 1986 की मेजबानी की थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने हिस्सा नहीं लिया था. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आपस में भिड़ी थी. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था और पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी.

एशिया कप 1988

एशिया कप 1988 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: 1984-2022 तक श्रीलंका ने जीती 6 ट्रॉफी, फाइनल में इन टीमों की लगाई ‘लंका’

एशिया कप 1990-91

एशिया कप 1990-91 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच हुआ था. फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ने की थी.

एशिया कप 1995

एशिया का 1995 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ था. इस फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी थी. श्रीलंका को हराकर भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.

एशिया कप 1997

एशिया कप 1997 की मेजबानी श्रीलंका ने की थी. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराया था. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: World Wrestling Championship: भारतीय दल की बेहद खराब शुरुआत, पहले ही दौर में 4 पहलवान हारे

एशिया कप 2000

एशिया कप 2000 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था. पाकिस्तान ने पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 39 रनों से मात दी थी.

एशिया कप 2004

एशिया कप 2004 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच हुआ था. इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 25 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप की तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की थी.

एशिया कप 2008

एशिया कप 2008 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ था. इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने थे. श्रीलंका ने भारत को 100 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप की चोथी ट्रॉफी जीती थी.

यह भी पढ़ें: कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कैप्टन? ये 2 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

एशिया कप 2010

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2010 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 81 रनों से मात दी थी.

एशिया कप 2012

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुआ था. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला काफी कांटे का था और रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश सिर्फ 2 रन से हार गया था. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की थी.

एशिया कप 2014

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ था. इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: नसीम शाह से पूछा ‘उर्वशी रौतेला को आप जानते हैं?’, वायरल हुआ जवाब

एशिया कप 2016

एशिया कप 2016 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच हुआ था. इस फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

एशिया कप 2018

इस टूर्नामेंट में फिर से भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को फाइनल मुकाबले में धूल चटाई थी. टीम इंडिया ने 3 विकेट से बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ. इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से धूल चटाई. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप में छठी ट्रॉफी जीती.