Most Centuries for India in 2022; भारतीय क्रिकेट के लिए ये साल भी कई उपलब्धियों से भरा रहा है. यश ढुल की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. इसी साल भारत ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज भी जीती है. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्ले के साथ शानदार रहे. वहीं, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा शतकीय पारियां किस बल्लेबाज ने खेली हैं. 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मुंबई की टीम ने किया ‘बैजबॉल’, एक दिन में बनाए 457, सूर्या-रहाणे-यशस्वी ने कूटे रन

ऋषभ पंत- 3 शतक 

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम साल 2022 में तीन शतक हैं. जोकि इस साल किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज से अधिक हैं. उन्होंने 17 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के ODI में नाबाद 125 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 146 रन की पारी को अंजाम दिया था. साथ ही उन्होंने 11 जनवरी 2022 को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2023: डेट और टाइम, प्लेयर लिस्ट, बेस प्राइस, रिमेनिंग पर्स और मौजूदा स्क्वॉड देखें

विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में दो-दो शतकीय पारियां खेली हैं. विराट ने एक शतक टी20 एशिया कप में लगाया था. वहीं, उनका दूसरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ ODI में आया है. शुभमन गिल का एक शतक टेस्ट में और एक ODI में आया है. रवींद्र जडेजा के दोनों शतक टेस्ट में आए हैं. 

यह भी पढ़ें: BAN ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, बढ़ाई Team India की टेंशन!

इस साल सर्वाधिक रन- श्रेयस अय्यर 

साल 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं. श्रेयस ने 46.65 की औसत से 1493 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर 1424 रन के साथ सूर्यकुमार यादव हैं. तीसरा स्थान विराट कोहली का और चौथा स्थान ऋषभ पंत का है. रोहित शर्मा लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की चोट पर आया BCCI का बयान, ये तेज गेंदबाज भी हुआ BAN दौरे से बाहर