बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ढाका के मीरपुर में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट (BAN vs IND 2nd Test) के लिए बाएं हाथ के स्पिनर नसूम अहमद (Nasum Ahmed) को अपनी टीम में शामिल किया है. कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) पहले टेस्ट में अधिक गेंदबाजी नहीं कर सके थे. ऐसे में उनकी फिटनेस के चलते ढाका में होने वाले दूसरे टेस्ट में नसूम को स्क्वॉड में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की चोट पर आया BCCI का बयान, ये तेज गेंदबाज भी हुआ BAN दौरे से बाहर

शाकिब ने चटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में केवल 12 ओवर फेंके थे, जबकि दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी. बांग्लादेश पहला टेस्ट 188 रन से हार गया था और अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. दूसरे टेस्ट में नसूम अहमद डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. नसूम बांग्लादेश के लिए टी20 में काफी अच्छे गेंदबाज साबित हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: रावलपिंडी, मुल्तान के बाद कराची में भी रगड़ा गया पाकिस्तान, क्लीन स्वीप कर इंग्लैंड ने रचा इतिहास

चटग्राम में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने वाले तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को भी बाहर रखा गया है. शोरिफुल इस्लाम की अनुपस्थिति से तेज गेंदबाजी और भी कमजोर गई है. वह चटग्राम टेस्ट से पहले एक प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे. बल्लेबाज अनामुल हक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि तमीम इकबाल भी अपनी चोट से नहीं उभर पाए हैं और स्क्वॉड से बाहर हैं. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के क्रिकेटर रेहान अहमद के आंकड़े, उम्र, मूल देश और माता-पिता के बारे में जानें

बांग्लादेश उम्मीद करेगी कि बदलाव टीम के अच्छे प्रदर्शन में तब्दील होंगे. दूसरी ओर भारत अच्छा खेल जारी रखना चाहेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगा. दूसरा टेस्ट ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 22-26 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: ढाका टेस्ट से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बैठेंगे बाहर, अब ये संभालेंगे कमान

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शैंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, नसूम अहमद.

यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा UAE की T20 लीग में शामिल हुए, अगला नंबर सुरेश रैना और यूसुफ पठान का