England tour of Pakistan 2022; इंग्लैंड ने कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड को मैच के चौथे दिन जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी. पिछली रात नाबाद लौटे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने सिर्फ 39 मिनट में बिना कोई विकेट गंवाए मैच को खत्म कर पाकिस्तान का तीन मैच की सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया. ये क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में 3-0 के अंतर से टेस्ट सीरीज हराई हो या क्लीन स्वीप किया हो. इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के क्रिकेटर रेहान अहमद के आंकड़े, उम्र, मूल देश और माता-पिता के बारे में जानें

पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहली पारी में बाबर आजम और अघा सलमान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत 354 रन बनाकर 50 रन की लीड ली. पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 216 रन ही बना सकी. इंग्लैंड को चौथी पारी में जीतने के लिए 167 रन बनाने थे. ऐसे में बेन डकेट ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: ढाका टेस्ट से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बैठेंगे बाहर, अब ये संभालेंगे कमान

रेहान अहमद ने रचा इतिहास

लेग स्पिनर रेहान अहमद महज 18 साल 126 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा क्रिकेटर बने. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाकर एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. वह क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा UAE की T20 लीग में शामिल हुए, अगला नंबर सुरेश रैना और यूसुफ पठान का

हैरी ब्रूक रहे सीरीज के हाईएस्ट रन स्कोरर 

तीन मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले हैरी ब्रूक ने 5 पारी में 93.60 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 468 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में 12 छक्के भी जड़े. 357 रन के साथ बेन डकेट दूसरे नंबर पर रहे. पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए, उन्होंने 58.00 की औसत से 348 रन बनाए. दो टेस्ट में 17 विकेट के साथ पाकिस्तान के अबरार अहमद सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने 15 विकेट चटकाए.  

यह भी पढ़ें: World Test Championship Points Table: भारत WTC फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? जानें

पाकिस्तान का WTC फाइनल खेलना हुआ लगभग नामुमकिन(WTC points table)

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship final) में पहुंचने के लिए अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में अब तक 4 टेस्ट जीते हैं और 6 टेस्ट हारे हैं. उसका जीत प्रतिशत 38.89 है और वह पॉइंट्स टेबल में 7 स्थान पर चला गया है. इंग्लैंड 46.97 की जीत प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और वह फाइनल में पहुंचने की दावेदारी से बाहर हो गई. पाकिस्तान चाहेगी की ऑस्ट्रेलिया अपने साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ सभी मैच जीते. साथ ही बांग्लादेश मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारत को हरा दे. इसके साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी की न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हराए और वेस्टइंडीज भी साउथ अफ्रीका को मात दे दे. 

यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: लड़कर हारीं लड़कियां, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज गंवाई, लेकिन दिल जीता

बता दें कि फाइनल मुकाबला जून 2023 में इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल खेलने की रेस में सबसे आगे हैं.