भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup 2022) से लगभग बाहर हो चुकी है. एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत का प्वाइंट अभी शून्य है. जबकि श्रीलंका ने 4 प्वाइंट के साथ अपनी जगह लगभग बना ली है. वहीं, पाकिस्तान 2 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि अफगानिस्तान अभी शून्य प्वाइंट पर है. ऐसे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास दो-दो मैच हैं. इसमें दोनों टीम के पास फाइनल में पहुंचने का विकल्प है. लेकिन भारत के पास फाइनल में पहुंचने का विकल्प दूसरी टीम की जीत और हार पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका ऐसा अद्भुत कैच, देखने वाला हर शख्स रह गया स्तब्ध

पहले देखिए प्वाइंट टेबल

श्रीलंका- 4 प्वाइंट, +0.351 रन रेट

पाकिस्तान- 2 प्वाइंट, +0.126 रन रेट

भारत- 0 प्वाइंट, -0.125 रन रेट

अफगानिस्तान- 0 प्वाइंट, -0.589 रन रेट

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर फिर विराट कोहली से हुए नाराज, जानें अब क्या हुआ

आपको बता दें, सुपर 4 में पाकिस्तान- अफगानिस्तान का मैच, भारत – अफगानिस्तान का मैच और पाकिस्तान – श्रीलंका का मैच होना बाकी है.

अगर अफगानिस्तान से भारत मैच अच्छे रन रेट से जीतता है तो उसके पास विकल्प बाकी रहेगा. वहीं, अफगानिस्तान पाकिस्तान को मैच हराता है तो उसे 2 प्वाइंट मिलेंगे लेकिन वह भारत से रन रेट के मुकाबले में पीछे रह सकता है. वहीं, श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देती है तो पाकिस्तान 2 प्वाइंट के साथ रन रेट कम हो जाएगा. यानी मैच का फैसला ऐसा ही रहा तो रन रेट से दूसरा फाइनलिस्ट टीम का चुनाव किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बेहद फिल्मी है सुरेश रैना की लव स्टोरी, प्रियंका को प्रपोज करने के लिए किया था 40 घंटे का सफर

भारत के पास विकल्प

पाकिस्तान – अफगानिस्तान मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत होती है तो 2 प्वाइंट हासिल करेगा लेकिन रन रेट में वह भारत से पीछे होगा.

भारत – अफगानिस्तान मुकाबले में भारत की जीत होती है तो उसके 2 प्वाइंट होंगे और रन रेट और अच्छा हो जाएगा.

पाकिस्तान – श्रीलंका मुकाबले में श्रीलंका जीतती है तो श्रीलंका के 6 प्वाइंट हो जाएंगे और वह फाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन पाकिस्तान के पास पहले से 2 प्वाइंट होंगे लेकिन वह रन रेट में भारत से पीछे होगा.

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली कप्तानी

अगर आगामी तीन मैचों का फैसला कुछ इस तरह हुआ तो भारत के पास फाइनल में पहुंचने का विकल्प होगा. लेकिन इस फैसले में कोई भी उलटफेर हुआ तो टीम इंडिया का बाहर जाना तय होगा.