भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक बात कही थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल, विराट कोहली ने कहा था कि जब उन्होंने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तब उन्हें सिर्फ एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैसेज किया था. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली कप्तानी

कोहली ने कहा था, “जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति का मैसेज आया और मैं अतीत में उस व्यक्ति के साथ खेल चुका हूं. वह व्यक्ति एमएस धोनी है, किसी और ने मुझे मैसेज नहीं भेजा. कई लोगों के पास मेरा नंबर है और कई लोग हैं जो मुझे टीवी पर सुझाव देते हैं. जब आप किसी के साथ वास्तविक सम्मान और संबंध रखते हैं, तो आप यह देख पाते हैं.”

पिछले दो मैचों में अर्धशतक जमा चुके कोहली ने ये इस सन्दर्भ में कहा था कि कुछ लोग टीवी पर उन्हें सलाह देते हैं, लेकिन असल में फोन करके उनसे वही बात नहीं कहते. इस बात को कई लोगों ने सुनील गावस्कर से भी जोड़ा था. दरअसल, सुनील गावस्कर ने एक बार कहा था कि अगर उन्हें कोहली के साथ कुछ बात करने का समय मिल जाए तो कोहली फॉर्म में लौट आएंगे. अब कोहली के बयान पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया आई है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका ऐसा अद्भुत कैच, देखने वाला हर शख्स रह गया स्तब्ध

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सुनील गावस्कर ने कहा, “ये कह पाना बेहद मुश्किल है कि विराट किसके बारे में बात कर रहे हैं? अगर उन्होंने कोई नाम लिया होता तो आप उस व्यक्ति से पूछ भी सकते हैं कि आपने उससे संपर्क किया है या नहीं. मैंने जो सुना वो ये है कि वो कह रहे हैं कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ़ महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें मैसेज किया.”

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, लिस्ट में दो भारतीय, लेकिन विराट-रोहित नहीं

उन्होंने कहा, “अगर वो उन पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे थे जो उनके साथ खेले हुए हैं, तो हम उनमें से कई को जानते हैं. कोहली को उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए, जिसका वो ज़िक्र कर रहे हैं. उनसे पूछो कि क्या भाई आपने कोई मैसेज नहीं किया.” गावस्कर ने पूछा, “वो किस तरह का मैसेज चाहते थे? प्रोत्साहन? लेकिन अगर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी तो फिर उन्हें प्रोत्साहन की ज़रूरत क्यों है? वो चैप्टर (कप्तानी) पहले ही बंद हो गया था.” बता दें कि पहले भी कई बार सुनील गावस्कर कोहली से जुड़ी कुछ ऐसी बातें कह चुके हैं जिससे विवाद जन्मा है.