India vs South Africa T20 Series 2022: आगामी टी20 विश्वकप 2022 (T20 WC 2022) को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया था. इसके बाद मंगलवार (6 सितंबर) को दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) के बीच 28 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका टीम ने टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को कप्तानी सौंपी है. टीम में क्विंटन डी कॉक को जगह मिली है. इसके अलावा केशव महाराज और एडिन मार्करम भी टीम का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका ऐसा अद्भुत कैच, देखने वाला हर शख्स रह गया स्तब्ध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 2 अक्टूबर और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और 11 अक्टूबर तक चलेगी. वनडे सीरीज का लास्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

6 वर्ष बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रिले रोसौव भी वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. ये लेफ्ट हैंड टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अपने दम और मुकाबला जिताने की ताकत रखते हैं.

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, लिस्ट में दो भारतीय, लेकिन विराट-रोहित नहीं

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के बाद टी20 विश्व कप 2022 में खेला जाएगा. इसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच ICC ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इस भारतीय बल्लेबाज को किया नॉमिनेट

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी. रिजर्व – ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ