ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने T20I के 5 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया है. पोंटिंग के चुने गए बेस्ट खिलाड़ियों में भारत के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी जगह जगह बनाने में सफल रहे. तेज गेंदबाज बुमराह चोटिल होने की वजह से जारी एशिया कप में बाहर हैं तो हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक अच्छा खेल दिखा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हुए सुरेश रैना, इन खास को कहा शुक्रिया

तीन बार के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने मौजूदा समय में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने मुताबिक पांच बेस्ट खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. इनके आलावा उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया है.

पोंटिंग ने अपनी इस लिस्ट में नंबर 1 पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को रखा है, जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. रिकी की इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आते हैं जो T20I में नंबर 1 के बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच ICC ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इस भारतीय बल्लेबाज को किया नॉमिनेट

इसके आलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीसरे पायदान पर और इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर को चौथे पायदान में जगह मिली है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पोंटिंग की इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर किसी ने लिखा ‘खालिस्तान’, सरकार ने लिया एक्शन

फैंस के लिए हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में विराट कोहली या रोहित शर्मा का नाम नहीं है. साथ ही रिकी पोंटिंग की इस लिस्ट में किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भी नाम नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पोंटिंग की लिस्ट में शामिल सभी क्रिकेटर शानदार हैं और अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं.