Virat Kohli vs Sachin Tendulkar statistics; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के तीसरे व आखिरी ODI मुकाबले में 85 गेंद में शतक बनाया. ये उनके ODI करियर का 46वां शतक है. वह ODI में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं. हालांकि, विराट टेस्ट में सचिन से 24 शतक पीछे हैं. आइए तीनों फॉर्मेट में दोनों के शतकों का आंकड़ा देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Century list: विराट कोहली के सभी फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं?

विराट कोहली के सभी फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं (Virat Kohli 100 century list)

श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के साथ विराट कोहली के ODI क्रिकेट में 46  शतक हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके 27 शतक हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतकीय पारी खेली है. इस तरह से विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 74 शतक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. 

यह भी पढ़ें: World Richest Cricketers: ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर, देखें लिस्ट

सचिन तेंदुलकर के शतकों का आंकड़ा (Sachin Tendulkar 100 century list)

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और ODI क्रिकेट में 49 शतक जड़े हैं. विराट ODI में सचिन से सिर्फ 3 शतक पीछे हैं, जबकि टेस्ट में वह मास्टर ब्लास्टर से 24 शतक पीछे हैं. 34 वर्षीय विराट को कुल शतकों के मामले में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 27 और शतकों की जरूरत है. जबकि ODI में विराट सिर्फ तीन शतक पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: लिस्ट ए क्रिकेट में इन 9 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं दोहरे शतक, देखें पूरी लिस्ट

सचिन के मुकाबले कहां खड़े हैं विराट कोहली 

विराट ODI में तीन शतक बनाते ही सचिन के बराबर पहुंच जाएंगे. जबकि 4 शतक बनाने पर वह ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज होंगे. टेस्ट में विराट को सचिन की बराबरी करने के लिए 24 शतक की जरूरत है. 25 शतक बनाने पर वह सचिन से आगे निकलेंगे. इंटरनेशनल करियर में सचिन की बराबरी करने के लिए विराट को 26 शतक की जरूरत है. सचिन का टेस्ट और इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तो विराट की पहुंच से अभी दूर है. लेकिन ODI में विराट इसी साल उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.    

यह भी पढ़ें: Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज

विराट कोहली ODI स्टैट्स 

विराट कोहली ने 268 ODI में 58.24 की औसत और 93.68 की स्ट्राइक रेट से 12754 रन बनाए हैं. ODI में विराट के बल्ले से 46 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी चटकाए हैं. ODI में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन (Virat Kohli highest ODI score) का है.