How many centuries of Virat Kohli in all format; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी को शतकीय पारी खेली. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे व आखिरी ODI मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. ये उनका पिछले 4 ODI में तीसरा शतक है. आइए जानें विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर से कितना पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli last 10 ODI innings: विराट कोहली ने पिछली 10 ODI पारियों में कितने रन बनाए हैं
विराट कोहली के सभी फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं (Virat Kohli 100 century list)
श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के साथ विराट कोहली के ODI क्रिकेट में 46 शतक हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके 27 शतक हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतकीय पारी खेली है. इस तरह से विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 74 शतक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर या सारा अली खान? जानें कौन हैं शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड
सचिन तेंदुलकर के शतकों का आंकड़ा (Sachin Tendulkar 100 century list)
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और ODI क्रिकेट में 49 शतक जड़े हैं. विराट ODI में सचिन से सिर्फ 4 शतक पीछे हैं, जबकि टेस्ट में वह मास्टर ब्लास्टर से 24 शतक पीछे हैं. 34 वर्षीय विराट को कुल शतकों के मामले में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 27 और शतकों की जरूरत है. जबकि ODI में विराट सिर्फ तीन शतक पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी सैलरी? जानें क्या कहता है नियम
विराट कोहली ODI स्टैट्स
विराट कोहली ने 268
ODI में 58.24 की औसत और 93.68 की स्ट्राइक रेट से 12754 रन बनाए हैं. ODI में विराट के बल्ले से 46 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी चटकाए हैं. ODI में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill last 10 ODIs: शुभमन गिल का पिछले 10 वनडे मैचों में प्रदर्शन, देखें