Virat Kohli last 10 ODI innings; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट और ODI क्रिकेट में शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने पिछले साल सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 शतक जड़ा था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत के बेस्ट बल्लेबाज नजर आए थे. इसके बाद 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने ODI शतक जड़कर लम्बे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को ख़त्म किया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे ODI में शतक ठोककर उन्होंने पिछले 4 ODI में 3 शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है. आइए देखें विराट कोहली ने पिछली 10 ODI पारियों में कैसा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर या सारा अली खान? जानें कौन हैं शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड

पिछली 10 ODI पारियों में विराट कोहली (लेटेस्ट मैच आखिर में) 

18 बनाम वेस्टइंडीज

0 बनाम वेस्टइंडीज

16 बनाम इंग्लैंड

17 बनाम इंग्लैंड

9 बनाम बांग्लादेश

5 बनाम बांग्लादेश

113 बनाम बांग्लादेश

113 बनाम श्रीलंका 

4 बनाम श्रीलंका

नाबाद 166 बनाम श्रीलंका

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी सैलरी? जानें क्या कहता है नियम

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे व आखिरी ODI मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. ये उनका पिछले 4 ODI में तीसरा शतक है. विराट ने 110 गेंद में नाबाद 166 रन बनाए, इसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे. श्रीलंका के खिलाफ ODI में 10वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में ये विराट का कुल 74वां शतक है. वह सिर्फ सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड से पीछे हैं. 

यह भी पढ़ें: Shubman Gill last 10 ODIs: शुभमन गिल का पिछले 10 वनडे मैचों में प्रदर्शन, देखें

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को सीरीज के तीसरे व अंतिम ODI में संभली हुई शुरुआत की थी और 54 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद 85 गेंद में छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया था. वह 91 गेंद में 11 चौके और दो छक्के के साथ 113 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बॉउंड्री पर कैच आउट हुए थे. ये विराट कोहली का 44वां शतक था. इसके बाद विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में 87 गेंद में 113 रन की पारी खेली थी. अगले ODI में 4 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने फिर शतकीय पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL Head to Head in ODI: श्रीलंका पर भारी रहा है भारत, सबसे ज्यादा रन, विकेट और अन्य आंकड़े देखें

विराट कोहली ODI स्टैट्स 

विराट कोहली ने 268 ODI में 58.24 की औसत और 93.68 की स्ट्राइक रेट से 12754 रन बनाए हैं. ODI में विराट के बल्ले से 46 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी चटकाए हैं. ODI में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है.  

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की क्यों हो रही चर्चा, देखें ग्लैमरस फोटो