List A double century list; लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवर का खेल) में अब तक 9 भारतीय बल्लेबाज दोहरे शतक जड़ चुके हैं. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तो तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं, वो भी वनडे इंटरनेशनल में. लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अब एक भारतीय के नाम है. एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने 21 नवंबर 2022 को 277 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा. आइए देखें लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट- 

यह भी पढ़ें: एन जगदीशन ने 277, तमिलनाडु ने 506 रन बनाकर रचा इतिहास, बनें ये WORLD RECORD

एन जगदीसन

तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 21 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली. जगदीशन ने 141 गेंद में 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 277 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: ICC ने बदल दिया T20 World Cup का फॉर्मेट, साल 2024 में नए नियमों से होगा टूर्नामेंट

रोहित शर्मा

209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013

264 बनाम श्रीलंका, कोलकाता, 2014

208* बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2017

रोहित शर्मा लिस्ट-ए क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं. ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं. ये तीनों दोहरे शतक उनके वनडे इंटरनेशनल में आए हैं. 

यह भी पढ़ेंः टिम साउदी हैट्रिक के साथ बने T20I में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट

शिखर धवन

248 बनाम साउथ अफ्रीका ए, प्रिटोरिया, 2013

शिखर धवन ने 2013 में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 150 गेंद में 30 चौके और 7 छक्के की मदद से 248 रन की पारी खेली थी. 

पृथ्वी शॉ

नाबाद 227 बनाम पुडुचेरी, जयपुर, 2021

मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में पुदुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली थी. पृथ्वी ने 152 गेंद में 31 चौके और 5 छक्के की मदद से 227 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: NZ vs IND: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा T20I शतक, ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

वीरेंद्र सहवाग

219 बनाम वेस्ट इंडीज, इंदौर, 2011

सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल में पहला दोहरा शतक बनाने के एक साल बाद वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी ODI पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल ने उनके स्कोर को पीछे छोड़ दिया. 149 गेंद की इस पारी में सहवाग ने 25 चौके और 7 छक्के जड़े थे.

संजू सैमसन

नाबाद 212 बनाम गोवा, अलूर, 2019

2018 में अलुर में संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरी शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने संजू ने 129 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 212 रन बनाए थे. ओपनिंग न करते हुए ये किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था. 

यशस्वी जायसवाल

203 बनाम झारखंड, अलूर, 2019

मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2019 में महज 17 साल की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था. वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: पिछले 23 T20I से फिफ्टी नहीं बना पाए हैं ऋषभ पंत, देखें चौंकाने वाला आंकड़ा

करन वीर कौशल

202 बनाम सिक्किम, नडियाद, 2018

2018 में नडियाड में एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कर्ण कौशल ने एक शानदार दोहरा शतक जड़ा था. तब ये विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दोहरा शतक था. 

सचिन तेंदुलकर

नाबाद 200 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, 2010

पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक खुद मास्टर ब्लास्टर ने बनाया था. सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. सचिन ने परै के आखिरी ओवर में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. उन्होंने 147 गेंदों में 25 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाए थे. ये भारतीय क्रिकेट का पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था.