N Jagadeesan, Tamil Nadu world records in Vijay Hazare; बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में एन जगदीशन और उनकी टीम तमिलनाडु ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइए देखें इन रिकॉर्ड्स की लिस्ट- 

लिस्ट-ए में सबसे बड़ा टीम टोटल

तमिलनाडु ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए. ये लिस्ट ए क्रिकेट में बना एक टीम का हाईएस्ट टोटल स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ इसी साल 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए थे. भारत में पिछला हाईएस्ट टोटल स्कोर 457/4 था, जो मुंबई ने 2021 में पुदुचेरी के खिलाफ बनाया था. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare: एन जगदीशन ने वनडे में 277 रन की पारी खेली, तोड़ा रोहित शर्मा का WORLD RECORD

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर 

तमिलनाडु 506/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2022

इंग्लैंड 498/4 बनाम नीदरलैंड, 2022

सरे 496/4 बनाम ग्लॉस्टरशायर द, 2007

इंग्लैंड 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018

भारत ए 458/4 बनाम लीसेस्टरशायर, 2018

मुंबई 457/4 बनाम पुडुचेरी, 2021

यह भी पढ़ें: NZ vs IND: केन विलियमसन T20 सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

एन जगदीशन ने 76 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अगले 100 रन महज 38 गेंद में बनाए. जगदीशन ने रिकॉर्ड 114 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 77 रन और जोड़कर रोहित शर्मा के 264 रन की पारी को पीछे छोड़ा. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड अब तक ऐडी ब्राउन के नाम था, जो अब एन जगदीशन के नाम हो गया है. सरे के बल्लेबाज ऐडी ब्राउन ने लिस्ट ए में 268 रन की पारी खेली है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: MS Dhoni ने खरीदी ये गजब की इलेक्ट्रिक गाड़ी, फीचर्स सुन आप भी रह जाएंगे दंग!

लिस्ट-ए में लगातार सर्वाधिक शतक

एन जगदीशन- 5

कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन, देवदत्त पडिक्कल- 4

यह भी पढ़ें: NZ vs IND: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा T20I शतक, ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड 

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन का ये इस सीजन में पांचवां शतक था. बता दें कि विराट कोहली ने एक सीजन में 4 शतक लगाए हैं और अब जगदीशन ने कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी एक सीजन में चार-चार शतक जड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: टिम साउदी हैट्रिक के साथ बने T20I में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक 

एन जगदीशन ने 114 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. ये लिस्ट ए क्रिकेट का जॉइंट फास्टेस्ट दोहरा शतक है. उन्होंने ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने ये कारनामा 2021 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ किया था. 

भारतीय डॉमेस्टिक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

एन जगदीशन ने अपनी पारी के दौरान 15 छक्के जड़े. उन्होंने ऐसा करते हुए यशस्वी जायसवाल के 12 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. भारतीय डॉमेस्टिक क्रिकेट के एक मैच में ये किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड है. 

यह भी पढ़ें: पिछले 23 T20I से फिफ्टी नहीं बना पाए हैं ऋषभ पंत, देखें चौंकाने वाला आंकड़ा

विजय हजारे के एक एडिशन में सर्वाधिक रन

जगदीशन के विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 799 रन हो गए हैं. ये टूर्नामेंट के एक एडिशन में किसी बल्लेबाज द्वारा दूसरे सर्वाधिक रन हैं. पृथ्वी शॉ ने 2020/21 में 827 रन बनाए थे. जगदीशन के पास अभी कम से कम एक मैच और है. 

लिस्ट ए में सबसे बड़ी साझेदारी 

जगदीशन और उनके ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन के बीच 416 रन की साझेदारी हुई. ये लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी है. 

लिस्ट-ए में सबसे बड़ी जीत 

तमिलनाडु ने अरुणाचल के खिलाफ ये मुकाबला रिकॉर्ड 435 रन से जीता. ये लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक रन से जीत का नया रिकॉर्ड है. अरुणाचल प्रदेश महज 70 रन पर ऑल-आउट हो गई.