NZ vs IND T20I; न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनका पहले से तय एक मेडिकल अप्वाइंटमेंट है, जिसके चलते वह नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 में नहीं शामिल होंगे. सीरीज का आखिरी व तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा.  

यह भी पढ़ें: NZ vs IND: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा T20I शतक, ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

साउदी होंगे कप्तान, ये खिलाड़ी होगा रिप्लेसमेंट

केन विलियमसन की जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे. साउदी पिछले ही मैच में टी20 इंटरेनशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है.  

यह भी पढ़ें: टिम साउदी हैट्रिक के साथ बने T20I में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट

क्या बोले हेड कोच गैरी स्टेड

टीम के हेड कोच गैरी स्टेड ने बताया, “हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और हम ऑकलैंड (पहला ODI) में उन्हें (केन) देखने के लिए उत्सुक हैं.” स्टेड ने ये भी साफ़ किया कि ये मेडिकल अपॉइंटमेंट उनकी कोहनी को लेकर नहीं है, जो उन्हें पिछले कुछ समय से परेशान कर रही है. 

यह भी पढ़ें: पिछले 23 T20I से फिफ्टी नहीं बना पाए हैं ऋषभ पंत, देखें चौंकाने वाला आंकड़ा

केन विलियमसन ODI सीरीज से पहले ऑकलैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे. टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की ODI सीरीज 25 नवंबर से खेली जाएगी. जहां टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, शिखर धवन ODI में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. 

यह भी पढ़ें: SuryaKumar Yadav Net Worth: सूर्यकुमार यादव की संपत्ति जानकर खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन

सीरीज में भारत 1-0 से आगे 

तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया था. दूसरे मैच में भारत ने 65 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. दूसरे टी20 में भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का टारगेट रखा था. इसके बाद पार्ट टाइम स्पिनर दीपक हूडा ने 4 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की पारी को 126 रन पर समेट दिया.  

यह भी पढ़ें: भारत ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को 65 रन से रौंदा, सूर्या का शतक, हूडा ने चटकाए 4 विकेट