भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (Indian Team vs Australia) के बीच 20 सितंबर से तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर चर्चा में हैं. एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म को वापस पाने के बाद अब उन्होंने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है. विराट कोहली के न्यू लुक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह अपने हेयर स्टाइल (Virat Kohli Hair Style) को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे हैं. विराट कोहली का ये हेयर स्टाइल उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: T20 WC: इस दिन रवाना होगी Team India, BCCI उठाएगा इन 4 खिलाड़ियों का खर्च

हेयर स्टाइलिस्ट राशिद सलमानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें विराट कोहली के साथ देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘किंग कोहली के लिए नया रूप”.

View this post on Instagram

A post shared by Rashid Salmani (@rashidtheartist)

टी20 सीरीज के लिए एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम खूब जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के भी कुछ प्लेयर मोहाली पहुंच चुके हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे. पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का T20 WC से पहले बड़ा बयान, बोले- विराट कोहली हमारे ओपनर

सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस T20I श्रृंखला और 28 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली एक और घरेलू श्रृंखला पर हैं, जिसमें तीन ODI और तीन T20I शामिल हैं. ये ICC T20 विश्व कप 2022 के लिए मेन इन ब्लू के लिए एक अभ्यास मैच के रूप में काम करेगा, जो इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘संजू सैमसन को लेकर BCCI प्रेशर में था इसलिए..’, पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल:

पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली

दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर

तीसरा टी20- 25 सितंबर,हैदराबाद