टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए अब सिर्फ कुछ ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है और अब वर्ल्ड कप की तैयारियां भी जोरों पर हैं. आपको मालूम हो कि भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 6 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें: ‘संजू सैमसन को लेकर BCCI प्रेशर में था इसलिए..’, पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होगी. इसके बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उनके पास जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का अवसर होगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के साथ ही स्टैंड बाय प्लेयर्स भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे जिसमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI का अपडेट- मोहम्मद शमी के साथ ये खिलाड़ी भी हुआ टीम से OUT, उमेश यादव IN

बता दें कि आईसीसी के टूर्नामेंट में आईसीसी द्वारा ही टीमों को ट्रेवल बेनिफिट दिए जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिलेगा. वहीं, रिजर्व के जो 4 खिलाड़ी हैं, उनका खर्च बीसीसीआई द्वारा उठाया जाएगा और उनके रहने की व्यवस्था भी बीसीसीआई ही करेगा.

ऐसा कहा जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने ही स्टैंडबाय प्लेयर्स को बाकी टीम के खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बीसीसीआई से कहा है. ताकि प्रैक्टिस सेशन, वार्म अप मैच के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को कोई तकलीफ होती है तो तुरंत स्टैंड बाय प्लेयर को टीम के साथ जोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: वॉर्नर या स्मिथ को नहीं बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

आपको याद हो कि जब टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उस समय टीम के लगभग आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान उन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था जो सिर्फ सपोर्ट के लिए टीम के साथ पहुंचे थे.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर