टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल से भारतीय टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है. पूल मैच में भारत को बुरी तरह हराने वाली ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी को 3-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. 

अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से खेलेगी. बता दें कि बेल्जियम ने पहले सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: शॉट पुट थ्रो के फाइनल में जगह नहीं बना पाए तेजिंदरपाल सिंह तूर

ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के बजाय रियो ओलंपिक खेल-2016 के कांस्य पदक विजेता जर्मनी का सामना करना होगा. हालांकि जर्मनी की टीम भी कमजोर नहीं है, लेकिन कम से कम उनसे खेलते समय भारत के दिमाग पर पूल मैच की हार का मनोवैज्ञानिक दबाव तो नहीं होगा. 

5-2 से हारकर टूटा भारत का फाइनल का सपना

पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मैच के दूसरे हाफ में भारतीय हॉकी टीम के खराब खेल और एक के बाद एक हुई पेनाल्टी कार्नरों की बरसात ने उनका 41 साल बाद फाइनल खेलने का सपना तोड़ दिया. रियो ओलंपिक खेल-2016 के रजत पदक विजेता बेल्जियम ने इस मुकाबले में भारत को 5-2 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों के फाइनल में जगह बना ली. बेल्जियम के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स असली हीरो रहे, जिन्होंने इस मैच में गोल की हैट्रिक लगाने के साथ ही अपने पहले ही ओलंपिक में 14 गोल पूरे कर लिए. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: 49 सालों के बाद सेमीफाइनल में पहुंची हॉकी टीम, भारत ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारी भारतीय हॉकी टीम, बेल्जियम ने 5-2 से हराया