ICC Apologized on Test Ranking: आईसीसी ने 15 फरवरी को टेस्ट रैकिंग में भारत को नंबर वन टीम बताई थी. लेकिन इसके बाद ही नंबर वन को लेकर विवाद शुरू हो गया. आईसीसी ने अपने वेबसाइट पर पहले टीम इंडिया को नंबर वन बताया था लेकिन कुछ ही घंटों के बाद आईसीसी ने एक और अपडेट सूची जारी कि, जिसमें टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई. अब इस प्रकरण में आईसीसी के द्वारा मांफी मांगी (ICC Apologized on Test Ranking) जा रही है. बताया जा रहा है कि ये एक गलती की वजह से हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Cheteshwar Pujara के पास 100वें Test में इतिहास रचने का मौका, दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं ये काम

आईसीसी ने अपनी गलती को स्वीकर करते हुए बयान जारी किया. जिसमें उसने कहा, ‘आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था.किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद के ताजा अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में शीर्ष पर कायम है.’

बयान में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा, जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं, जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है.

यह भी पढ़ेंः दीप्ति शर्मा 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं

आपको बता दें, आईसीसी से हुई गलती पहली बार नहीं है. उसने पिछले महीने भी टीम इंडिया को नंबर 1 टीम घोषित कर दिया था.

आपको बता दें, 17 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. अगर इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली तो टीम इंडिया के अंक 121 हो जाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया 120 पर आ जाएगी. तब टीम इंडिया टेस्ट में बादशाहत हासिल कर लेगा और तीनों फॉर्मेट का सरताज हासिल कर लेगा.