टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष शॉट पुट थ्रो के इवेंट में भारतीय एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh TOOR) फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. 

तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया था. जिसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे प्रयास में फ़ाउल कर दिया, जिससे फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें ख़त्म हो गईं.  21 मीटर क्वालिफाइंग मार्क था, जिससे तूर एक मीटर के अधिक के अंतर से पीछे रह गए. 

तेजिंदरपाल सिंह तूर ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में 13वें नंबर पर रहे. बता दें कि ग्रुप ए और बी दोनों से मिलाकर कुल 12 एथलीट फाइनल में जगह बनाएंगे. 21 मीटर से ऊपर के थ्रो वाले एथलीट डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएंगे, जबकि उसके बाद दोनों ग्रुप्स को मिलाकर टॉप 12 एथलीट फाइनल में प्रवेश करेंगे.  

फाइनल में एक स्थान ब्राजील के डार्लोन रोमानी (Darlan Romani) का पहले ही 21.31 मीटर की थ्रो के साथ पक्का हो चुका है. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: 49 सालों के बाद सेमीफाइनल में पहुंची हॉकी टीम, भारत ने रचा इतिहास

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में 3 अगस्त को भारत का दिन अब तक अच्छा नहीं रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा महिला जेवलिन थ्रो में अनु रानी (Annu Rani) 14वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह नहीं बना पाईं.

इसके साथ ही कुश्ती की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सोनम मालिक, महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 62 किग्रा वर्ग के 1/8 फाइनल राउंड में मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखु के खिलाफ शुरुआत बढ़त के बावजूद 2-2 से बराबरी करने के बाद तकनीकी आधार पर हार गईं.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारी भारतीय हॉकी टीम, बेल्जियम ने 5-2 से हराया