भारत ने पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के लिए Dilpreet Singh (7वें), Gurjant Singh (16वें) और Hardik Singh (57वें) ने एक एक गोल किए. अच्छी बात ये रही कि भारत की ओर से तीनों गोल्ड फील्ड गोल के जरिये हुए. पूरे मुकाबले में भारत को एक भी पेनाल्टी कॉर्नर नहीं मिली.

यह भी पढ़े:- Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला दूसरा मेडल

भारतीय हॉकी टीम ने ऐसा करके इतिहास रचा है. साल 1972 के बाद टीम हॉकी पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया है. टीम इंडिया के लिए दिलप्रीत सिंह ने 7वें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल लिया. सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का सामना 3 अगस्त को बेल्जियम से होना है और वहीं दूसरा सेमीफाइनल इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा. 

बता दें, साल 1972 में सेमीफाइनल फॉर्मेट में हॉकी खेला गया था जिसके बाद साल 1976 में टीम इंडिया नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी. साल 1980 में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था लेकिन उस समय ओलंपिक में सेमीफाइनल फॉर्मेट नहीं होता था. ग्रुप स्टेज के बाद सबसे ज्यादा प्वाइंट्स वाली 2 टीम सीधे फाइनल खेलती थी.

यह भी पढ़ें:- Tokyo Olympics: शूटर मनु भाकर ने बताई अपनी हार की वजह