गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो खिताब दिलाए हैं. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं. गौतम गंभीर ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम का गठन किया है. उन्होंने इसमें भारत के सभी महान खिलाड़ियों को जगह दी हैं. उनकी टीम में सबसे खास बात यह हैं कि उन्होंने ऑलटाइम बेस्ट कप्तान के रूप में सौरव गांगुली, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी को नहीं चुना.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का वो वनडे मैच जिसमें सिर्फ चौके-छक्कों से बने थे 532 रन, आज तक नहीं टूटा है ये रिकॉर्ड

गौतम गंभीर ने कुंबले को बनाया कप्तान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर ने पूर्व टेस्ट कप्तान और महानतम गेंदबाज अनिल कुंबले को अपना बेस्ट कप्तान बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर अनिल कुंबले को कोहली और धोनी की तरह लंबे समय तक कप्तान बनने का मौका नहीं मिलता तो भारत भी मुकाम हासिल कर सकता था. गौतम गंभीर के अनुसार, भारतीय टीम अनिल कुंबले की वजह से टेस्ट में नंबर 1 टीम बन सकी.उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को शीर्ष पर स्थापित कर दिया था. यही वजह है कि गंभीर उन्हें महानतम कप्तान मानते हैं.

यह भी पढ़ें: WI के खिलाफ मैच के बाद स्मृति मंधाना ने जीता दिल, जानें उन्होंने क्या किया

धोनी की टीम में धोनी और कोहली भी शामिल

गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को भी रखा है.इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया हैं और तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ को रखा. गंभीर उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के भी मुरीद हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, RCB ने Faf du Plessis को सौंपी टीम की कमान

ये है गौतम गंभीर की ऑलटाइम भारतीय Playing XI

विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर,सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ.अनिल कुंबले (कप्तान), कपिल देव,हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Mumbai Indians की नई जर्सी का लुक हो रहा खूब वायरल, देखें वीडियो

गौतम गंभीर ने नंबर 4 पर सचिन, नंबर 5 पर विराट कोहली को जगह दी है. भारत के पूर्व उप कप्तान गंभीर ने नंबर 6 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव को मौका दिया है. कपिल देव भारत को 1983 का वर्ल्डकप जिता चुके हैं.

गौतम गंभीर की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में उन्होने धोनी को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. गंभीर ने तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है. ये दोनों दिग्गज 2003 के वनडे वर्ल्डकप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धुरी थे.

यह भी पढ़ें: Women’s WC: वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया