इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. वहीं, फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पूरी तरह से नए लुक में नजर आने वाली है.

यह भी पढ़ेंः रोहित ने इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की उड़ाई नींद, जानें वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें मुंबई इंडियंस ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जर्सी लॉन्च की वीडियो भी शेयर की है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है और अब छठी बार खिताब हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: बदल गई Delhi Capitals की जर्सी, देखें अब किस रंग में नजर आएगी ऋषभ पंत की टीम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नई जर्सी में आप देख सकते हैं कि इस बार पीले रंग से खिलाड़ियों के नाम और नंबर लिखे गए हैं बाकी मुंबई इंडियंस के खास रंग नीले में ही पूरी जर्सी को कवर किया गया है बता दें कि पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस की जर्सी नीले रंग में ही नजर आ रही है. वहीं, इस बार जर्सी पर सामने की तरफ Slice दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सर्वाधिक बार रन आउट होने का रिकॉर्ड, दूसरे-तीसरे पर भारतीय दिग्गज

27 मार्च 2022 को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी मुंबई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए फुल शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ब्रेबाॅर्न स्टेडियम मुंबई में होगा.