West Indies Women vs India Women; भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s World Cup 2022 में वेस्टइंडीज को 155 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. ये भारत की टूर्नामेंट के तीसरे मैच में दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था और न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. उसके तीन मैच में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बराबर 4 अंक ही हैं. लेकिन नेट रन रेट में वह बाकियों से काफी आगे है. भारत का नेट रन रेट +1.333 है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बदल गई Delhi Capitals की जर्सी, देखें अब किस रंग में नजर आएगी ऋषभ पंत की टीम

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 119 गेंद में 13 चौके और दो छक्कों की बदौलत 123 रन की शानदार पारी खेली. तेज शुरुआत के बाद भारत ने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं और उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर 184 रन की साझेदारी निभाई. हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौके और दो छक्कों की बदौलत 109 रन बनाए. कैरिबियाई टीम के लिए अनीसा मोहम्मद दो विकेट चटकाने में सफल रहीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बड़ी मुश्किल में फंसी, IPL 2022 में नहीं खेलेगा उनका मेन खिलाड़ी!

318 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने बिना विकेट गंवाए 12 ओवर के करीब 100 का आंकड़ा छू लिया था. लेकिन इसके तुरंत बाद टीम ने मुख्य बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन को 62 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर गंवा दिया. यहां से कैरीबियाई टीम संभल नहीं पाई और महज 160 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए स्नेह राणा ने 22 रन देकर तीन विकेट और मेघना सिंह ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. 

बता दें कि ये स्मृति मंधाना के करियर का पांचवां ODI शतक था, जबकि हरमनप्रीत कौर का चौथा शतक था. बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हरमनप्रीत को टीम में शामिल किए जाने पर उनकी फॉर्म के चलते सवाल खड़े किए गए थे. खराब फॉर्म के चलते शानदार बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिक्स भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके वर्ल्ड कप टीम में ना होने पर भी सवाल उठे थे.  

मंधाना को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

इसी मैच में मिताली राज ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मुकाबले में वह महज 5 रन बनाकर आउट हुईं. भारत ने इस मुकाबले में भी शेफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, उनकी जगह यास्तिका भाटिया को टीम में जगह मिली है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की ’14 करोड़ की टेंशन’ दूर हो गई