चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन खबर थी कि 29 वर्षीय चाहर एक सर्जरी के चलते आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जिससे CSK खेमे में चिंता की लकीरे खिंच गई थीं. जोकि अब दूर हो गई हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार नई खबर है कि चाहर अभी सर्जरी नहीं कराएंगे और वह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चाहर के जांघ की मसल टियर हो गई थी.  

यह भी पढ़ें: MCC ने बदल डाले क्रिकेट के कई नियम, ‘मांकडिंग’ को भी वैध बताया

ये माना जा रहा है कि CSK के तेज गेंदबाज अप्रैल में बीच महीने तक फिट हो जाएंगे और मैच खेलना शुरू कर देंगे. वह वर्तमान में बैंगलोर में एनसीए में आठ सप्ताह के रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं. लेकिन आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर चुकी फ्रेंचाइज चाहती है कि चाहर अगले दो हफ़्तों में सूरत में चल रहे कैंप से जुड़ जाएं.  

फ्रेंचाइज चाहर की फिटनेस का आंकलन करना चाहती है और जानना चाहती है कि वह कब तक टीम के साथ खेलना शुरू कर सकते हैं. CSK अपना पहला मैच 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. CSK ने दीपक चाहर पर बड़ा दांव लगाया था और उनकी बहुत सी उम्मीदें उनके साथ जुड़ी हैं. लेकिन साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. ऐसे में चाहर अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहेंगे.  

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस में सुरेश रैना नहीं ये खिलाड़ी हो रहा है शामिल

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल आईपीएल के इस सीजन के लिए CSK के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हैं. क्रिकेट आयरलैंड ने जॉश लिटिल को इसको लेकर बधाई भी दी है. 

बता दें की CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के साथ सूरत में कैंप का हिस्सा हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः WTC points table में अब नंबर वन नहीं रहा श्रीलंका, जानें भारत की रैंकिंग