आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज से आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहा है. दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. केकेआर ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है तो वहीं सीएसके ने रवींद्र जडेजा पर दांव चला है. सीएसके और कोलकाता के बीच आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, जानें धोनी-विराट और रोहित किस नंबर पर

आईपीएल 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ अहम बदलाव किए हैं. इस सीजन में टीमों को एक नहीं बल्कि दो डीआरएस दिए गए हैं. इसके अलावा कोविड केस मिलने पर भी अब टीम को सीधे खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा बल्कि आईपीएल टेक्निकल कमेटी इस पर अंतिम फैसला लेगी कि मैच को आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं.

बीसीसीआई ने 14 मार्च को जानकारी दी थी कि अगर किसी टीम में कोरोना का मामला सामने आता है और उनके पास 12 से कम खिलाड़ी होते हैं. ऐसी स्थिति में बीसीसीआई मैच को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो आखिरी फैसला आईपीएल टेक्निकल कमेटी लेगी. पहले ऐसा होता था कि अगर मैच आगे नहीं बढ़ पाता था तो 2 पॉइंट्स विपक्षी टीम को प्राप्त हो जाते थे.

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, मजा आ गया

आईपीएल 2022 के मैचों में रहेंगे ये नियम

1. आईपीएल के मैचों में पहले प्रत्येक पारी में एक टीम को एक डीआरएस ही मिलता था, लेकिन अब एक नहीं बल्कि 2 बार टीमें रिव्यू का इस्तेमाल कर सकेंगी.

2. बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 में एक ये नियम भी लागू किया है जिसमें अब कैच आउट होने के बाद स्ट्राइक बदले या ना बदले नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs KKR: कप्तानी छोड़ने के बाद MS धोनी के पास इतिहास रचने का मौका, बड़े रिकॉर्ड के करीब

3. सुपर ओवर से संबंधित भी नियम बनाया गया है. मैच में सुपर ओवर भी अगर प्लेऑफ या फाइनल के दौरान टाई होता है तो जिस टीम ने लीग स्टेज में टेबल में ऊपर समाप्त किया था उसे ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, अगर किसी कारणवश सुपर ओवर नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी उसे टाई की स्थिति में विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें 26 मार्च से 22 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा. 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक और बात बता दें कि अभी तक प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. इसके लिए क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर