Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने इस दौरे पर अब तक काफी क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता था और अब दूसरे मैच में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहेगी. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के पास आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का मौका है. टीम इंडिया ये कारनामा पहले भी  कर चुकी है. तो आइए जानते हैं टीम इंडिया आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 कैसे बनेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान फाइनल पर मौसम का ग्रहण, जानें कैसा है मौसम का हाल?

इस तरह बनेगा नंबर 1 (Team India)

टीम इंडिया इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से जीतती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में सिर्फ तीन मैच जीतती है, तो टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी रहेगी. अगर टी20 रैंकिंग की बात करें तो वहां भी भारतीय टीम पहले स्थान पर है. फिलहाल कोई भी टॉप टीम टी20 सीरीज नहीं खेल रही है. ऐसे में भारतीय टीम लंबे समय तक टॉप पर बनी रह सकती है. मामला वनडे रैंकिंग में फंसता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Test Cricket के उन बल्लेबाजों की लिस्ट जो दोहरे शतक से महज 1 रन से चूक गए

वनडे में टीम इंडिया को करना होगा ये काम!

दरअसल, टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, टीम इंडिया के रेटिंग प्वाइंट 115 हैं, लेकिन टीम इंडिया इन दोनों टीमों को पीछे छोड़ सकती है. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों का  वनडे सीरीज भी खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया यह सीरीज 3-0 से जीतती है और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 7 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच हार जाती है तो टीम इंडिया 116 रेटिंग प्वाइंट के साथ वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर टीम इंडिया आईसीसी के तीनों फॉर्मेट पर राज करेगी.