IND vs PAK: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज दोपहर 2 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा. आठ टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान की टीम को लीग स्टेज में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वह पाकिस्तान टीम की एकमात्र हार थी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 10 साल बाद फाइनल जीतना चाहेगी. आइए इस मैच से पहले जानते हैं कोलंबो की पिच और मौसम के बारे में.

यह भी पढ़ें: IND A vs PAK A Dream11 Prediction: फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, देखें बेस्ट ड्रीम11 प्रेडिक्शन

पिच रिपोर्ट (IND vs PAK)

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार साबित हो सकती है. पाकिस्तान पी सारा ओवल में काफी बेहतर पिच पर खेलकर आ रहा है, ऐसे में उसे यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस मैच में एक बार फिर स्पिनर्स का दबदबा रहेगा. हालाकिं, अगर बल्लेबाज इस पिच पर कुछ समय बिताता है, तो उसके लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो सकता है, जैसा कि यश ढुल और साई सुदर्शन ने पिछले कुछ मैचों में किया है. इस पिच का औसत स्कोर 240-250 के आसपास होगा. यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाती है, तो वे मैच जीतने की प्रबल दावेदार होंगी.

यह भी पढ़ें: Emerging Cup Final Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

क्या है मौसम का हाल

मैच शुरू होने पर दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि एक्यूवेदर के मुताबिक, शाम को बारिश तेज होने वाली है और बारिश की 100 फीसदी संभावना है और इससे मैच पर असर देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है. मौसम में नमी बनी रहेगी और तापमान अधिकतम 31 और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.