Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी टी20 क्रिकेट और वनडे से काफी अलग होता है. वहीं, शतक के बाद दोहरे शतक तक पहुंचना सभी के बस की बात नहीं है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का अच्छा अवसर मिलता है. टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक के रिकॉर्ड को भी कई खिलाड़ियों ने तोड़ा है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए बदकिस्मती भी रही है कि, वह मजह एक रन से Test Cricket में दोहरे शतक से चूक गए. यानी वह 199 रन पर आउट हो गए.

किसी भी बल्लेबाज के लिए 99 और 199 पर आउट होना बेहद खराब किस्मत माना जाता है. इसे नर्वस 99 भी कहा जाता है. किसी भी बल्लेबाज का एक रन से शतक या दोहरा शतक चूकना काफी मलाल भरा होता है. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 199 पर आउट हो चुके हैं. चलिए आपको एसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: इन 3 खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए खेला है क्रिकेट, देखें लिस्ट

Test Cricket में 199 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मुदस्सर नजर- पाकिस्तान के खिलाड़ी मुदस्सर नजर सबसे पहले 1984 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए थे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन- वहीं, 199 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल हैं. 1986 में श्रीलंका खिलाफ टेस्ट में अजहर 199 पर आउट हुए थे.

मैथ्यू इलियट- अस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू इलियट 1997 में इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हो गए थे.

सनद जयसूर्या- श्रीलंका के धांकड़ बल्लेबाज सनद जयसूर्या भी 1997 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हो चुके हैं.

स्टीव वॉ- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सीटव वॉ 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हो गए.

यूनिस खान- पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान 2006 में भारत के खिलाफ 199 पर आउट हो चुके हैं. हालांकि, यूनिस खान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

इयान बेल- इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हो चुके हैं.

स्टीव स्मिथ- साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए हैं.

केएल राहुल- 199 का शिकार होने में भारत के दूसरे बल्लेबाज केएल राहलु हैं. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में केएल राहुल 199 पर आउट हुए थे.

डीएन एल्गर- साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर 199 पर आउट हो गए थे.

फॉफ डु प्लेसिस- साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए हैं.

एंजेलो मैथ्यूज- साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज 199 का शिकार हो चुके हैं.