ODI Match: एशिया कप 2023 का आगाज अगस्त में होने वाला है. 30 अगस्त को एशिया कप वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन सीरीज का सबसे अहम ODI Match 2 सितंबर 2023 को खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी. दरअसल 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने वाले हैं. ये मैच श्रीलंका के कैनेडी में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमें 10 सितंबर को भी भिड़ेंगी.

भारत और पाकिस्तान के मैच में रिकॉर्ड की भी बात अहम होती है. दोनों देशों के बीच जिस तरीके से प्रतिस्पर्धा होती है. ऐसे में एक-एक रिकॉर्ड मायने रखता है. आज हम आपको पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहें. वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज कौन कौन से हैं.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप का ऐलान, जानें कब और कहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?

ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 शतक जड़े हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वनडे में 2 शतक जड़े हैं.वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 2 शतक जड़े हैं.

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 2 शतक लगाया है. जबकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दो शतक लगाकर लिस्ट में शामिल हैं. वीरेंद्र सहवाग के नाम भी 2 शतक हैं. राहुल द्रविड़ ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दो शतक जड़े हैं. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक जड़े हैं. जबकि लिस्ट में शिखर धवन और बीबीएस लक्ष्मण ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ेंः Ishan Kishan Birthday Video: पहले पोस्ट किया बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, फिर ईशान किशन ने कर दिया डिलीट!

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं वहीं विराट और रोहित के पास सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. लिस्ट में 7 बल्लेबाज ऐसे है जो पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक जड़े हैं.

भारतीय बल्लेबाजशतक की संख्या
सचिन तेंदुलकर5 शतक
विराट कोहली2 शतक
रोहित शर्मा2 शतक
नवजोत सिंह सिद्धू2 शतक
महेंद्र सिंह धोनी2 शतक
राहुल द्रविड़2 शतक
विरेंद्र सहवाग2 शतक
मोहम्मद अजहरुद्दीन2 शतक
शिखर धवन1 शतक
बीबीएस लक्ष्मण1 शतक