New Zealand vs Pakistan, 1st Semi-Final; न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 153 रन का टारगेट दिया था. न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने नाबाद 53 और कप्तान केन विलियम्सन ने 46 रन की पारी खेली. इसके साथ ही डैरिल मिचेल ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए पेसर शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए.   

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा

पाकिस्तान ने मैच जीत फाइनल में बनाई जगह 

पाकिस्तान ने 153 रन का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. दोनों ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंद में 57 और बाबर आजम ने 42 गेंद में 53 रन बनाए.  दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने 26 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

डैरिल मिचेल ने बनाया रिकॉर्ड

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डैरिल मिचेल ने 35 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. मिचेल ने 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस बार भी बड़े मुकाबले में अर्धशतक के साथ मिचेल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दो अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की ख़ास लिस्ट में शामिल हो गए. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए आसान हुआ सेमीफाइनल! इंग्लैंड के दो घातक खिलाड़ी हुए चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दो अर्धशतक

क्रिस गेल- नाबाद 63 बनाम श्रीलंका, द ओवल 2009, नाबाद 75 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 2012

विराट कोहली- नाबाद 72 बनाम साउथ अफ्रीका, मीरपुर 2014,  नाबाद 89 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2016

डैरिल मिचेल- नाबाद 72 बनाम इंग्लैंड, अबु धाबी 2021, नाबाद 50 बनाम पाकिस्तान, सिडनी 2022

यह भी पढ़ें: T20 WC: टीम इंडिया के इस ‘मैच विनर’ पर भड़के कपिल देव, बोले- शर्म आ रही है

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी. 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.