T20 World Cup 2022 Semi Final Schedule; T20 वर्ल्ड कप 2022 की सभी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. सुपर-12 के ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है. आइए पहले सेमीफाइनल (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान) और दूसरे सेमीफाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड) की मैच डेट, टाइम और वेन्यू जान लेते हैं और इन चारो टीमों का सेमीफाइनल तक का सफर भी. 

यह भी पढ़ें: IND v ZIM: खेल के बीच में घुस आया रोहित शर्मा का जबरा फैन, अब करना होगा लाखों का भुगतान

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का शेड्यूल (T20 World Cup 2022 Semi Final date, time and Venue)

पहला सेमीफाइनल

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 9 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे, सिडनी 

दूसरा सेमीफाइनल

भारत बनाम इंग्लैंड, 10 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे, एडिलेड

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने साल में 1000 T20I रन पूरे किए, देखें ताबड़तोड़ पारी से बने 5 रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल तक का सफर 

न्यूजीलैंड ने अपने पहले ही मैच में मेजबान व मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से धुल गया. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन के बड़े अंतर से हराया. चौथे मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन के बड़े अंतर से हराया. 

इंग्लैंड का सेमीफाइनल तक का सफर 

इंग्लैंड ने भी अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की. इसके बाद उसे आयरलैंड के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से था. जोकि बारिश के चलते नहीं हो पाया. इंग्लैंड ने चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड को और अपने पांचवें व आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को मात दी.  

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने टीम इंडिया पर बोझ, आंकड़े देख पकड़ लेंगे अपना माथा

भारत का सेमीफाइनल तक का सफर 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में हराया था. इसके बाद भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद साउथ अफ्रीका के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर वापसी करते हुए भारत ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका पर लगे रपे के आरोप, सिडनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर 

भारत के खिलाफ पहला मैच और दूसरा मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान को यही लग रहा था कि वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले अंक अर्जित किए. अगले मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका की कड़ी चुनौती पार की. अब भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम थी. लेकिन सुपर-12 के आखिरी दिन जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर 5 पॉइंट पर रोक दिया. तब पाकिस्तान के पास अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर 6 पॉइंट तक पहुंचने और सेमीफाइनल में जाने का मौका बना. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया.