Steve Smith Century: बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) का 50वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर (Sydney Sixers vs Sydney Thunder) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच की मेजबानी सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड कर रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी (Steve Smith in BBL) करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 187 का बड़ा स्कोर सिडनी थंडर के सामने रखा. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith T20 Century) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 66 बॉल में 125 रन बनाएं. बता दें कि ये स्टीव स्मिथ का लगातार टी20 में दूसरा शतक है.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Net Worth: शमी हैं करोड़ों के मालिक, लाइफस्टाइल देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टीव स्मिथ केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार बिग बैश लीग में शतक जड़े हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 66 गेंद खेलकर नाबाद 125 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 9 छक्के जड़े. इस दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट 189.39 रहा.

यह भी पढ़ें: ODI Cricket Lowest Score: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे छोटे स्कोर, न्यूजीलैंड का लोवेस्ट स्कोर भी जानें

बता दें कि 17 जनवरी 2023 को स्टीव स्मिथ ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. इस मुकाबले में स्मिथ ने 56 गेंद खेलकर 101 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 7 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.36 का रहा था.

यह भी पढ़ें: कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह? जिनके नाम पर पड़ा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का नाम

सिडनी सिक्सर्स की प्लेइंग-11 

जोश फिलिप (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वाराशुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ’कीफ, टॉड मर्फी

सिडनी थंडर की प्लेइंग-11 

मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, ब्लेक निकितारस, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, जोएल डेविस, क्रिस ग्रीन (कप्तान), गुरिंदर संधू, उस्मान कादिर