भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर और कई मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तान रहीं मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 वर्षीय मिताली राज ने ट्वीट कर कहा कि ‘इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी. इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिलेगी.’

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज का वह सपना जो रह गया अधूरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिताली ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2022 आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. अपने 23 साल लंबे करियर में मिताली ने 232 ODI मुकाबलों में 7805 रन, 89 टी-20 मैचों में 2364 रन और 12 टेस्ट मुकाबलों में 699 रन बनाए. चलिए आपको उनके 23 साल के लंबे करियर के बारे में बताते हैं.

बता दें कि मिताली राज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है. उन्होंने 7805 रन बनाए हैं. इसके अलावा मिताली ने बहुत ही कम उम्र में सिर्फ 16 साल 205 दिन की उम्र में वनडे में शतक लगाया था. ऐसा करके वह वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज बन गई थी.

यह भी पढ़ें: मिताली राज ODI में सचिन तेंदुलकर से भी बड़ी दिग्गज, आंकड़े दे रहे गवाही

इसके अलावा मिताली ने सिर्फ 19 साल 254 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ दिया था और ऐसा करके वह दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर बन गई थी. मिताली राज के नाम ODI में सबसे लंबे करियर वाली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. कप्तान के तौर पर भी ODI में उनका सबसे लंबा करियर रहा.

1 जुलाई 2021 को मिताली राज ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिकॉर्ड तोड़े थे. उस समय मिताली ने ODI में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन की पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: मिताली राज पर कौन सी फिल्म बन रही है और कौन निभा रहा है उनका किरदार?

मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने क्रिकेट करियर में 16 बार 50 से ज्यादा रन बनाए और आखिरी तक नाबाद भी रही. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद 75 रनों की कमाल की पारी खेली थी. इस स्कोर के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया पुरुष के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की भी बराबरी कर डाली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें एमएस धोनी ने अपने वनडे करियर में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 16 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है.

यह भी पढ़ें: मिताली राज कौन हैं? जीवन परिचय, स्टैट्स के साथ सब जानें