भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी खिलाड़ी मिताली के नाम सबसे कम उम्र में शतक, डेब्यू मैच में शतक, सबसे अधिक रन जैसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. मिताली राज के नाम इसके अलावा और बड़ा रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड के साथ तो मिताली ने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी पीछे छोड़ा है. दरअसल, मिताली राज ODI क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाली क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

मिताली ने 23 साल तक ODI क्रिकेट खेला 

मिताली राज ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 26 जून 1999 में खेला था. आयरलैंड के खिलाफ इस ODI मुकाबले में मिताली ने ओपनिंग करते हुए नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. 8 जून 2022 को संन्यास के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 साल बिता दिए. मिताली ODI क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाली क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा समय. 

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का ODI करियर 22 साल 91 दिन का है. मिताली राज फरवरी 2022 में ही सचिन को पीछे छोड़ चुकी हैं. अब सचिन तेंदुलकर सिर्फ पुरुष क्रिकेट में सबसे लंबे वनडे क्रिकेट करियर वाले व्यक्ति रह गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन ने अपना पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2022 को खेला था.

यह भी पढ़ें: मिताली राज कौन हैं? जीवन परिचय, स्टैट्स के साथ सब जानें

इस रैंकिंग में मिताली राज और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)  और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का नाम आता है. वहीं, अगर पांचवें नंबर की बात करें तो इस स्थान पर 20 साल 37 दिन के वनडे करियर के साथ भारतीय महिला क्रिकेट का एक और जाना पहचाना नाम झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) है.

पहले वनडे मैच में ही मिताली ने बनाए थे नाबाद 114 रन

मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 में खेला था. ये एक ऐसा शानदार मैच था जिसमें बने रिकॉर्ड की दुनिया आज तक बराबरी नहीं कर सकी है. मिताली ने अपना पहला वनडे मैच मिल्टन कींस में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस समय मिताली की उम्र सिर्फ 16 साल 205 दिन थी. इसके साथ ही मिताली राज उस समय सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई थी. बता दें कि 22 सालों तक ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम रहा था.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन हैं मिताली राज, जानें नेट वर्थ

मिताली राज ODI रिकॉर्ड्स 

232 ODI मुकाबलों में मिताली ने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. मिताली राज ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उनके नाम दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (5992) से करीब 2000 रन ज्यादा हैं. बतौर कप्तान भी मिताली के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. मिताली ने ODI में 8 विकेट भी चटकाए हैं. वह 6 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं.

कप्तानी में रिकॉर्ड 

मिताली राज के नाम कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 155 ODI में टीम की कमान संभाली है. जिसमें से भारतीय टीम 89 मैच जीते हैं और 63 हारे हैं. मिताली राज 150 से अधिक ODI मैच में कप्तानी करने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें: मिताली राज पर कौन सी फिल्म बन रही है और कौन निभा रहा है उनका किरदार?