भारतीय महिला क्रिकेटर व कई सालों तक टीम इंडिया की कप्तान रहीं मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है.39 साल की मिताली ने ट्वीट कर कहा, “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी. इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली.” मिताली ने भारतीय टीम के लिए 23 साल क्रिकेट खेला.  

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने क्रिकेट के मैदान से बाहर बनाया ये रिकॉर्ड, बने पहले क्रिकेटर

मिताली राज ने अपने मैसेज में लिखा, “मैंने जब भी फील्ड पर कदम रखा, हमेशा अपना बेहतर करने की कोशिश की और टीम को जीत दिलाने पर फोकस किया. मुझे लगता है कि अपने करियर को अलविदा कहने का यही सही वक्त है, जहां पर भारत का भविष्य युवा प्लेयर्स के हाथ में है.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं बीसीसीआई, सचिव जय शाह और बाकी सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं. मिताली राज ने आगे कहा कि कई साल तक टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही, इस वक्त ने मुझे एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाया, साथ ही महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया. ये सफर भले ही यहां पर खत्म हो रहा है लेकिन मैं किसी ना किसी रूप में क्रिकेट के साथ जुड़ी रहूंगी.”

पहले इंटरनेशनल मैच में जड़ा था शतक

मिताली राज ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 26 जून 1999 में खेला था. आयरलैंड के खिलाफ इस ODI मुकाबले में मिताली ने ओपनिंग करते हुए नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. उनकी ओपनिंग पार्टनर रेशमा गांधी भी डेब्यू कर रही थीं और उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली थी. भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.  

यह भी पढ़ेंः सरफराज खान का धुआंधार प्रदर्शन जारी, 18 गेंदों में कूटे 80 रन

मिताली ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2002 में खेला था. इसके बाद मिताली ने टी20 डेब्यू 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ किया. बता दें कि मिताली ने अपना आखिरी टी20 मार्च 2019, आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2021 और आखिरी ODI मार्च 2022 में खेला.

मिताली राज करियर स्टैट्स 

मिताली ने 12 टेस्ट मुकाबलों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 214 का है. 232 ODI मुकाबलों में मिताली ने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. टी20 क्रिकेट में मिताली ने 89 मैच में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके 17 अर्धशतक हैं.  

मिताली राज ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उनके नाम दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (5992) से करीब 2000 रन ज्यादा हैं. बतौर कप्तान भी मिताली के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. मिताली ने ODI में 8 विकेट भी चटकाए हैं.  

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी बॉलर का शर्मनाक रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट इतिहास में है दर्ज

कप्तानी में रिकॉर्ड 

मिताली राज के नाम कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 155 ODI में टीम की कमान संभाली है. जिसमें से भारतीय टीम 89 मैच जीते हैं और 63 हारे हैं. मिताली राज 150 से अधिक ODI मैच में कप्तानी करने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं. 

यह भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही नहीं घुड़सवारी भी जानते हैं शिखर धवन, देखें वायरल VIDEO